मातृशक्ति एवं मेरिट विद्यार्थियों का हुआ सम्मान- बाराद्वार की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा ने करी अनुकरणीय पहल, अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस के दिन हुआ आयोजन, 20 महिलाओं का हुआ सम्मान

सक्ति- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाराद्वार द्वारा अग्रसेन भवन बाराद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के अवसर पर 75 वर्ष से ऊपर की मातृ शक्तियो का सम्मान श्रीफल व तुलसी के पौधे भेंटकर किया गया व उनसे उनके विचार जाने, भजन सुने एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण डॉ शैली अग्रवाल बाराद्वार द्वारा कराया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी बुजुर्ग माताओं से आशीर्वाद लेना एवं उनके अनुभव साझा करना व एक साथ कुछ समय साथ में व्यतीत करवाना था,ये पल वाकई बहुत सुखद व अविस्मरणीय बन गये। जो माताएं आने में असमर्थ थी,उनके घर जाकर सम्मान किया गया

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बाराद्वार शाखा ने इस अवसर पर केशरी देवी सिंघानिया 100 वर्ष, मणि बाई अग्रवाल 95 वर्ष, कृष्णा देवी शर्मा 88 वर्ष,  सीता देवी भंडारी माहेश्वरी 87 वर्ष, कलावती बाई कलानोरिया 77 वर्ष, कृष्णा देवी शर्मा 88 वर्ष, मीना देवी जिंदल 75 वर्ष , गीता देवी जिंदल 75 वर्ष, गीता देवी गर्ग 80 वर्ष,  राधा देवी शर्मा 80 वर्ष, फूल बाई शर्मा 75 , कमली देवी अग्रवाल 75 वर्ष, उमरा बाई अग्रवाल 83 वर्ष, मेमो देवी मित्तल 80 वर्ष, मूर्ति देवी तोदी 81 वर्ष का सम्मान किया, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा बाराद्वार अध्यक्ष सत्यभामा केडिया, सचिव सीमा भंडारी(छत्तीसगढ़ माहेश्वरी महिला समिति स ग्राम विकास समिति संयोजिका, बिलासपुर ज़ोन),उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगीता बंसल,सहसचिव रज्जो केडिया,पूर्व अध्यक्षा सुशीला साँवड़िया, मंजू जिंदल, कांता देवी जिंदल, निर्मला बंसल, प्रेमलता अग्रवाल, पुष्पा जिंदल, गीता जिंदल, गंगा जिंदल, नीलिमा जिंदल, नेहा शर्मा, रीना अग्रवाल,  प्रीति शर्मा, कमली देवी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

वही बुजुर्ग महिलाओं के सम्मान के साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बाराद्वार शाखा ने एक सकारात्मक पहल करते हुए विगत दिनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की घोषित 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली कु कृति अग्रवाल 96% मेरिट सूची 12वीं में 6 स्थान आने पर नगर का नाम रौशन करने पर सम्मानित किया गया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *