बिलासपुर। जिला बिलासपुर के अंतर्गत भल्लू पुल के पास हुए सडक़ हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। फगोग गांव के चार लोग मारे गए हैं। इन चार लोगों का अंतिम संस्कार जोहड शमशानघाट में किया गया। तीन चिताएं एक साथ जलीं। एक चिता में मां और बेटे का अंतिम संस्कार हुआ। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। एक साथ चार लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। एक साथ मां बेटे का संस्कार किया गया। स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी राजकुमार सहित अन्य लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है।