मंडी। कुल्लू से शिमला जा रही एक एचआरटीसी बस बुधवार को औट टनल के भीतर हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही बस टनल के बीच पहुंची चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों को नुकसान पहुंचा तथा छह लोग घायल हो गए।
घायल में राम दयाल भड़ोल, ज्योति प्रकाश पधर, खरनु राम बालीचौकी, चालक राजीव बिलासपुर, ट्रक ड्राइवर अमर सिंह करसोग) और रमेश लाल भुंतर शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले को लेकर थाना औट में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। हादसे के चलते टनल के भीतर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।