देश में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक आए नए मामले, 7927 पहुंचे एक्टिव केस

देश में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

भारत में पिछले तीन दिनों से लगातर कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, आज भी कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना के आंकड़े जारी किए।

जिसके अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। तो वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई।

जिसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाथ 30 हजार 818 हो गई है। यह आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं।

वहीं कोरोना वायरस में दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 1.14 प्रतिशत आंकी गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *