छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन का मासिक समीक्षा बैठक हथबंद में संपन्न हुआ

तिल्दा नेवरा > छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशनलौदाबाजार जिला ईकाई के सिमगा ब्लाँक का समीक्षा बैठक
12 अगस्त मंगलवार को हथबंद में संपन्न हुआ दोपहर 12 बजे से आहूत बैठक में विभिन्न निर्णय लिये गये । प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व जिला अध्यक्ष शैलेस सिंह राजपुत एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई थी । उक्त बैठक में विभिन्न निर्णय लिये गये। बैठक में अनुशासन व जनहीत मुद्दो एवंम निष्पक्ष व निडरता पुर्वक पत्रकारिकता करने की बात कही गई वहीं वहीं जनहित से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में कहा गया कि जनहीत के खबरो पर विशेष कर ध्यान देते हुए समाचार प्रकाशित करे उन्हें सर्वपरि बताते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोशिएशन का उद्देश्य पत्रकार हितों के अलावा समाज हित से भी जुड़ा हुआ है। हमें समाज हित को लेकर लेखन पर गंभीरता बरतनी होगी । साथ ही छत्तीसगढ़ मिडिया एसोशिएसन के बैनर तले जमीनी स्तर के खबरों को प्रकाशित करने पर बल दिया गया ।वहीं पर सभी पत्रकारो को एकजुटता होकर एसोसिएशन के प्रति कार्य करनी की बात कही गई तकि एसोसिएशन का नाम आगे चलता रहे एवं जनहीत के संबंध में खबरे प्रकाशित करे यदि कही पर भी कुछ भी समस्या आ रही है। तो संगठन आप सभी के हितो के लिए निरंतर हमेशा साथ में खड़ा रहेगा । उक्त बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व जिला अध्यक्ष शैलेंश सिंह राजपुत , जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम , बलौदाबाजार प्रभारी थानेश्वर साहू , सचिव ओंकार साहू , उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा,कोषाध्यक्ष लुकेश पटेल, महासचिव मनीषा टड़न , सदस्य अर्चना वर्मा, शिवानंद निर्मलकर, कृष्णा कुंजाम एवं अन्य पत्रकारो की उपस्थिति में बैठत संपन हुई। बैठक में सिमगा निवासी कृष्णा कुंजाम ने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की सदस्यता ग्रहण की है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *