मोदी सरकार किसानों के शुभचिंतक…लक्ष्मी बघेल

तिल्दा नेवरा, मोदी सरकार द्वारा धान के खरीफ फसल 2023 के धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 143 की वृद्धि किए जाने पर पूर्व विधायक बलौदाबाजार लक्ष्मी बघेल ने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। साथ ही साथ किसानों का सच्चा हितैषी भी है। लक्ष्मी बघेल ने आगे कहा कि आज मोदी जी के द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 143 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है जो अब तक किसी भी सरकार के द्वारा एक साथ इतनी वृद्धि नहीं की गई थी ।हम देखते हैं कि वर्ष 2014 _15 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 रुपए था।जिसे मात्र 9 साल में मोदी जी ने बढ़ाकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। इससे साफ जाहिर होता है | कि मोदी सरकार किसानों का सच्चा हितैषी है। आज धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 से बढ़ाकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 से बढ़ाकर 2203 प्रति क्विंटल किया गया है।साथ ही साथ अन्य उपज जैसे मक्का, अरहर ,मूंग, उड़द, चना आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में भी वृद्धि की गई है। लक्ष्मी बघेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को बढ़ाकर उनको समृद्ध बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे वह पूरा कर रहे हैं ।और आने वाले दिनों में भारत का किसान एक समृद्ध शाली किसान बन सकेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *