केंद्र की मोदी सरकार का देश भर में 5 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य- भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश महामंत्री भाजपा

मोदी सरकार ने देश मे बिछाया नेशनल हाईवे की सड़कों का जाल- अमर अग्रवाल

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन में शामिल हुए प्रदेश के नेतागण

सक्ती- केंद्र की एनडीए गठबंधन वाली नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पूरे देश भर में 5 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य है, जिसमें आज पर्यंत तक ढाई करोड़ आवास बन चुके हैं,एवं पहली बार देश में केंद्र की मोदी सरकार ने 11.50 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है, उक्त आशय की बातें भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस 27 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने कही

सवन्नी ने कहा कि आज देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की बात हो,आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड की बात हो,तथा कश्मीर में पहली बार लोकतंत्र स्थापित कर पंचायत चुनाव करवाने की बात हो, एवं देश में सेनाओं के खाने के एवं अन्य सामानों को समय पर पहुंचाने की दिशा में सुरंगे बनाने की बात हो, इन सभी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक पहल एवं कार्य हुए हैं, एवं आज हमें गौरव महसूस होता है कि देश में 2014 के बाद से जिस सरकार ने शासन संभाला है, वह देश को निरंतर प्रगति की ओर अग्रेषित कर रही है, तथा श्री सवन्नी ने कहा कि देश में 190 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण करना एवं बूस्टर डोज लगवाने की पहल करना एक अनुकरणीय प्रयास है, तथा प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 काल में जहां जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्लांट लगवाए, लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई तो वही राज्य की सरकार ने घर-घर दारू पहुंचाने का काम किया है

 

तथा केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जहां वर्ष 2006 के बाद कुल 7 एम्स स्थापित थे, जिसमें अटल जी के प्रधानमंत्री रहते हुए 6 एम्स खोले गए, किंतु नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 के बाद 15 नए एम्स खोलें जो कि आज कुल 22 एम्स देश में है एवं हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य तथा 200 नए मेडिकल कॉलेज आज पूरे देश में काम कर रहे हैं

वही मोदी सरकार ने 8727 जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं, एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी सरकार किसानों की सरकार के रूप में समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, तथा कृषि बजट में भी मोदी सरकार के 4 गुना बढ़ोतरी की है, तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया तथा छत्तीसगढ़ में भी 28 लाख लोगों को इसका लाभ मिलना था किंतु प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण सिर्फ 14 लाख लोगों को इसका लाभ मिला है

 

प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी विस्तार पूर्वक भारतीय जनता पार्टी परिवार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, तथा जनसंघ की स्थापना से लेकर आज पर्यंत तक भाजपा के सफर को लेकर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को स्मरण कराते हुए बताया वहीं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व नगरीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने भी कहा कि आज किसी भी सरकार की तीन प्राथमिकताएं होती हैं- जिसमें नागरिकों की सुविधाओं में विस्तार,जानमाल की सुरक्षा एवं देश की संस्कृति में मूल्यों की स्थापना, तथा इन सभी तीनों कार्यों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बेहतर काम किया है, तथा मोदी सरकार लोगों को सहजता से जीवन यापन करने के लिए वातावरण उपलब्ध करवा रही है

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, तथा हम सभी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बात करें तो आज 8 सालों में ही मोदी सरकार ने बेहतर काम किया है, भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जिले भर के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो रहे हैं, तथा द्वितीय दिवस 27 जून को भी काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने इस कार्यक्रम में ऊपर प्रशिक्षण लिया तथा आगंतुक प्रमुख वक्ताओं का शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण के साथ स्वागत भाजपा जांजगीर चांपा एवं जिला प्रशिक्षण की टीम द्वारा किया जा रहा है, साथ ही द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ एवं भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में एवं जिला प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश सिंह के सहयोग से प्रशिक्षण का कार्यक्रम हो रहा है,द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगळे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *