बारात स्वागत के दौरान मोबाइल गिरा, जो युवक पाया उनकी हुई हत्या

बालोद। राजनांदगांव से बारात में शामिल 5 नाबालिग समेत आधा दर्जन युवकों ने बालोद जिले के चिचबोड़ में मोबाइल के विवाद पर रविवार को एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिगों समेत तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। बारात राजनांदगांव के बसंतपुर से चिचबोड़ गई थी। जिसमें बसंतपुर के रहने वाले नाबालिग एवं कुछ युवकों को दुल्हन के भाई के दोस्त की हत्या कर दी। इस घटना के बाद वैवाहिक स्थल पर मातम छा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के गुंडरेदही पुलिस अनुभाग के रनचिरई थाना के चिचबोड़ में राजनांदगांव से बारात पहुंची थी। इस दौरान बारातियों में से एक युवक का नाचने-गाने के दौरान मोबाइल गिर गया। उक्त मोबाइल लडक़ी पक्ष के दुल्हन के भाई के एक दोस्त को मिल गया। इसी बात को लेकर बाराती और दुल्हन पक्ष के युवकों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल लौटाने के एवज में दुल्हन पक्ष के युवक द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। यहीं से विवाद बढ़ता जा रहा था। रविवार रात लगभग 9 बजे आधा दर्जन युवकों ने चाकू से 19 वर्ष के रामप्रसाद मेश्राम पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बिलासपुर जिले का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक पर कई जगह गंभीर हमले किए। गंभीर हालत में मृतक को गुंडरदेही अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि आरोपियों में 5 नाबालिग है और तीन बालिक है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं नाबालिगों को अभिरक्षा में रखा गया है। इस बीच वैवाहिक स्थल में वारदात के चलते शोक का माहौल है। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *