सक्ती– 30 अगस्त को ग्राम पंचायत किरारी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा स्वीकृत शारदा चौक में छत्तदार चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत राशि2लाख रु, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि5लाख रु तथा स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि 5 लाख रुपए का भूमिपूजन में जनपद पंचायत के विधायक प्रतिनिधि अमित कुमार राठौर, गणेश सिंह कंवर, सहस सिंह गोंड़, टूकेशवर राठौर, राकेश राठौर, महेन्द केंवट, खिलेस्वर यादव,पुष्पेन्द्र साहू,धरमू राठौर, नेतराम राठौर, ओमप्रकाश राठौर, प्रियशंकर राठौर,गंगा कंवर, कालीचरण साहू, विकाश राठौर, संतोष केंवट,घासीराम राठौर,चूड़ामणि पैकरा, एवम ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।