राजस्व ग्राम का मुद्दा विधायक ने उठाया, पढ़े मंत्री का जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन विधायक धर्मजीत सिंह ने मुंगेली जिला स्थित ग्राम खुड़िया के राजस्व ग्राम के प्रस्ताव चार साल से लंबित होने का मुद्दा उठाया. भू-राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जवाब में अगस्त से सितंबर तक राजस्व ग्राम बनाए जाने की घोषणा की.

विधायक धर्मजीत सिंह ने मंत्री अग्रवाल से सवाल किया कि क्या ग्राम खुड़िया, तहसील लोरमी जिला मुंगेली वर्तमान में सिंचाई ग्राम है? क्या कंडिका को सिंचाई ग्राम से राजस्व ग्राम का दर्जा देने हेतु प्रस्ताव लंबित है? यदि है तो कब तक राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा.

धर्मजीत सिंह ने कहा कि आखिरकार इस पूरे एरिए को कौन सा दर्जा प्राप्त है समझ नही आ रहा? जयसिंह अग्रवाल ने जवाब में बताया कि धर्मजीत सिंह ने जो जिक्र किया वह सही है.. रिकॉर्ड में सिंचाई ग्राम का दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन उसे राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि रिकार्ड में जानकारी गलत दी गई है. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राजस्व ग्राम बनाने के लिए तकनीकी सहयोग पाने लगातार कार्य किया जा रहा है. इस पर विधायक ने सवाल किया कि आखिरकार एक ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने में 4 साल क्यों लग गए. राजस्व ग्राम ना होने की वजह से वहां के लोगो को अपने कार्यों के लिए लगातार परेशानी हो रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *