बीजापुर :- बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने हाल ही में हुए नेशनल पार्क एरिया के मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर महेश कुड़ियाम एवं उनके परिवार के तस्वीरे साझा किये , जिनमे महेश कुड़ियाम स्कूली बच्चो को भोजन परोशते हुए दिख रहे है। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की साय सरकार से सवाल करते हुए लिखते है कि महेश कुड़ियाम इरपागुट्टा का ग्रामीण था जो वही के शासकीय स्कूल में मध्यान भोजन बनाने का काम करता था जिसके एवज में महेश कुड़ियाम को सरकार से वेतन भी मिलता था, विधायक मंडावी का कहना है कि कोई व्यक्ति शासकीय कार्य करते हुए इनामी नक्सली कैसे हो सकता है।
विधायक मंडावी के शोसल मीडिया में सरकार किये गए सवाल:-
( बॉक्स)
6 /6,/ 25 को नेशनल पार्क एरिया में ईरपागुट्टा निवासी महेश कुड़ियम को नक्सली बताकर मार दिया गया ।
महेश कुड़ियम भोपाल पटनम ब्लॉक के प्रथमिक शाला ईरपागुट्टा में माध्यन्ह भोजन रसोइया का काम करता था ।
महेश कुड़ियम के 7 छोटे छोटे बच्चे है 3 बच्चे सरकारी आश्रम में पढ़ते है।
महेश कुड़ियम का यूनियन बैंक भोपाल पटनम में खाता है।
जिसमे हर महीने रसोइया का सरकारी पैसा जमा होता है।
मेरा सवाल प्रदेश के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से है।
क्या ?? आप निर्दोष आदिवासियों को मार कर नक्सवाद खत्म करना चाहते है ?
क्या 7 बच्चों का पिता नक्सली हो सकता है ?
क्या सरकारी स्कूल में रसोइया का काम करने वाला व्यक्ति नक्सली हो सकता है ?
क्या सरकारी वेतन लेने वाला व्यक्ति नक्सली हो सकता है ?
क्या निर्दोष आदिवासियों की हत्या से नक्सलवाद समाप्त होगा ?
क्या ऐसे अभियानों से आदिवासियों का विश्वास जीता जा सकता है ?
क्या बस्तर में नक्सलवाद समाप्त करने की प्रकिया में निर्दोष आदिवासियों को मारना उचित है ?
क्या आप बस्तर में ऐसे ही नक्सलवाद खत्म करना चाहते है जिसमे निर्दोष आदिवासी मारे जाये ?
मेरा सरकार से मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जाँच हो दोषियों पर कार्यवाही हो और भविष्य में आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
बीजापुर स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सवाल खड़े किए सरकार पर और सोशल मीडिया में पोस्ट किया ।।