रायपुर। मंत्री रामविचार नेताम से विधायक गोमती साय ने मुलाकात की। मंत्री नेताम ने X पोस्ट में लिखा, आज रायपुर स्थित बीज निगम कार्यालय पर पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायिका गोमती साय ने सौजन्य भेंट वार्ता की। इस दौरान उनके साथ आए अतिथियों ने अम्बिकापुर में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए सादर आमंत्रित किया। इस धार्मिक आयोजन पर चर्चा करना एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव रहा।
रायपुर स्थित बीज निगम कार्यालय पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप और जिला पंचायत सभापति विद्या सिदार ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय विकास और जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आज रायपुर स्थित बीज निगम कार्यालय में धमतरी के बांधागांव निवासी प्रतिष्ठित वैद्यराज दशरथ नेताम जी ने शिष्टाचार भेंट की।