शक्ति कलेक्टर का मिशन हेल्थ- 20 मार्च को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने किया स्वास्थ्य सुविधाओ का निरीक्षण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की करी समीक्षा बैठक

सक्ती-जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 20 मार्च को सक्ती जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निर्माणाधीन भवन निर्माण तथा नव स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की, वहीं कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,ओपीडी, आईपीडी ,लैब, का निरीक्षण किया। ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर,नर्स, वार्ड बॉय, ड्रेसर के ड्यूटी का भौतिक निरीक्षण कर कलेक्टर ने अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपिएम अर्चना तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली और नव जिले में ब्लड बैंक, एनआरसी, नव ओपीडी ,अस्पताल उन्नयन के कार्यों की समीक्षा किया

कलेक्टर ने अस्पताल में पिछले 2 महीने में 100 से अधिक महिला नसबंदी 42 सीजेरियन आपरेशन पर स्वास्थ्य विभाग का हौसला अफजाई किया। जिले में अप्रैल से मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरूवात करने की पहल, फायर आडिट, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। जल्द ही सक्ती अस्पताल में ओपीडी, तथा अन्य कार्यालय इकाईया जो की मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में संचालित हो रही है उन्हे व्यवस्थित करने की पहल की समीक्षा की, ज्ञात हो कि शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी संवेदनशील है,वे शक्ति जिले में पदस्थ होने के बाद से ही निरंतर अस्पतालों का सतत निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को समय-समय पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से अपने कार्यों के प्रति सजगता से निर्वहन करने निर्देशित कर रही हैं,जिसके परिणाम स्वरूप शक्ति जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दिन प्रतिदिन बेहतर होती जा रही हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *