2 दिन पूर्व हुए गुमशुदा युवती की मिली तालाब में तैरती लाश

जनपद पंचायत जयपुर के निकटतम ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में किशन चन्द्रा पिता आनंद ने थाने में आकर अपनी बेटी नीता चन्द्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की वहीं पर 3 मार्च को संध्या 4:00 बजे के आसपास चोरभट्टी के डबरी तालाब में नीता चंद्रा की लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी। इनकी जानकारी लगते ही पूरे ग्राम में आग की तरह लहर फैल गई वहीं पर इनकी सूचना आरक्षी केंद्र जयजयपुर को दिया गया सूचना मिलते ही इनकी जानकारी जैजैपुर के थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारी एस पी जांजगीर को अवगत कराया जहां पर जैजैपुर टीम एवं जांजगीर से इस पी अपने टीम के साथ ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में पहुंचे उस वक्त शाम हो चुका था शाम को ही मृतिका कुमारी नीता चंद्रा की लाश को बाहर निकाला गया । रात्रि होने के उपरांत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर के मच्युरी में रखा गया जहां पर आज उनका पी एम किया गया। अब देखने वाली बात यह है की मृतक कुमारी नीता चन्द्रा की उम्र लगभग 13 साल की हुई है । या तो उन्होंने घर के दबाव की वजह से आत्महत्या किया होगा या किसी ने उनकी हत्या कर तालाब में फेंका होगा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इनका खुलासा हो सकेगा । सूत्रों ने बताया कि ग्राम चोरभट्ठी में पुलिस की लापरवाही के कारण काफी शोरगुल हुआ जिसे बड़ी मकसद के साथ शांत किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *