रतनपुर। कृष्ण बने नाती का फोटो मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शेयर किया है। X पोस्ट में मंत्री जायसवाल ने लिखा, छोटो सो मेरो मदन गोपाल..जिसका रंग हर रंग से खूबसूरत है, आज चहुंओर उस साँवले सलोने कृष्ण के जन्म की तैयारी हो रही है। इस अवसर पर आज अपने रतनपुर स्थित निवास में नाती बुगली को भगवान कृष्ण जी की वेशभूषा में देख मन प्रफुल्लित हो उठा।
बता दें कि देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास मौके श्रीकृष्ण के मंदिरों का भव्य रूप से सजाया गया है और 26 अगस्त की मध्य रात्रि को बड़े धूमधाम से लड्डू गोपाल का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का मथुरा में जन्म हुआ था।