रायपुर। के विक्रम राव के निधन पर मंत्री नेताम ने दुःख जताया है, देश ने एक सच्चे पत्रकार सिपाही को खो दिया… प्रख्यात पत्रकार, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. विक्रम राव जी के निधन का समाचार स्तब्ध और अत्यंत शोकजनक है।
विक्रम जी ने पत्रकारिता को न केवल जिया, बल्कि उन्होंने लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना पत्रकारिता जगत और सामाजिक चेतना के लिए एक अपूरणीय क्षति है। माँ महामाया दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
विक्रम राव के सुपुत्र पत्रकार के.विश्वदेव राव ने सूचना दी है कि यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि मेरे पूज्य पिताजी, डॉ. के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम साँस ली। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में रखा गया है। मेरे बड़े भाई सुदेव राव मुंबई से लखनऊ के रास्ते में है। उनके लखनऊ पहुँचने के बाद राव साहब के अंतिम संस्कार संबंधी सूचना पृथक रूप से प्रेषित की जाएगी।