मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से पारा और गिरने की संभावना जताई

रायपुर। प्रदेश के तापमान में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पारा 1 डिग्री चढ़ गया। इधर उत्तर छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया। जिसके चलते कड़ाके के ठंड की शुरूआत हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से पारा और गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बादल साफ होने की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है। राजधानी रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जबकि दिन में तीखी धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि 4 बजने के बाद ठंड का एहसास हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दोपहर में तेज धुप ने लोगों को परेशान कर रखा है। बता दें प्रदेश के नारायणपुर में सबसे कम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि उत्तरी हवा के प्रभाव से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *