मेरिट विद्यार्थियों का किया सम्मान- शक्ति के देवांगन युवा संगठन ने करी अनुकरणीय पहल, 14 मई को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

सकती- शक्ति शहर के रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में अग्रणी योगदान देने वाले देवांगन युवा संगठन ने 14 मई को संस्कार भवन सक्ती में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2023 में प्रवीण्य सूची स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया,सर्वप्रथम समाज के बुजुर्गो द्वारा माता परमेश्वरी में दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, साथ ही सतीश देवांगन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया,तत्पश्चात समाज के उपस्थित प्रतिष्ठित गणमान्य के द्वारा प्रवीण्य सूचि में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया

जिसमें 12वीं कक्षा के विवेक अग्रवाल, संस्कार देवांगन,श्रेया पाण्डेय व 10वीं कक्षा के जिया देवांगन, प्रियंका देवांगन, याशीका यादव, रोशनी देवांगन को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पालक गण शैलकुमार पाण्डेय, यादव जी, शैलेश देवांगन (ABEO)ने बच्चो को आगे संस्कार वान बनने की प्रेरणा दिए।शैल पाण्डेय ने कहा कि जहाँ बच्चे ,पालक,माता पिता के साथ समाज के प्रबुद्ध जन इस तरह से कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को प्रोत्साहित करंगे तो सही में बच्चो में भी उत्साह जागृत होगा।बच्चे उत्साहित होंगे तो समाज शिक्षित होगा समाज शिक्षित होगा तो देश मे शिक्षा का स्तर ऊपर होगा।फिर हमारा भारत विकासशील होगा ऐसे कार्यक्रम के लिए देवांगन युवा संगठन सक्ति को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिए। देवांगन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति समारू लराम देवांगन ने भी सभी टॉपर बच्चो को अपनी शुभकामना दी। उसके बाद सभी टापर बच्चों ने इस सम्मान समारोह के लिए देवांगन युवा संगठन सक्ति का आभार व्यक्त किया।अंत में संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कोड़के मौर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से देवांगन युवा संगठन के सदस्य धनसाय देवांगन, सतीश देवांगन, देवेंद्र देवांगन, केशव देवांगन,उमेश देवांगन, लक्ष्मण देवांगन,गोविंद देवांगन, राम संजीवन देवांगन,सुभाष देवांगन, हेमंत देवांगन, गोवर्धन देवांगन,विशु देवांगन,टिंकू देवांगन,योगेश देवांगन(पीलू), लोकेंद्र देवांगन, फणेंद्र देवांगन,विजय देवांगन, राजेश देवांगन, डोमेन देवांगन नरेश देवांगन व संगठन के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *