रेल्वे महाप्रबंधक को तेलगु कल्चरल एशोसियेशन द्वारा विभिन्न मांग को लेकर सौपा गया ज्ञापन

किरन्दुल-रेल्वे प्रशासन के जनरल मैनेजर रूप नारायण सुनकर किरन्दुल पहुंचे हुए हैं।इस बीच सोमवार को तेलुगु कल्चरल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में उनसे भेंट की। सौहार्दपूर्ण वातावरण में एसोसिएशन के द्वारा उनसे जनहित में मांगपत्र सौंपते हुए पत्र के माध्यम से विभिन्न मांग की गई जिसमें ट्रेन क्रमांक 18447/48 जो जगदलपुर से भुवनेश्वर के मध्य चलती है उसे विस्तारित कर किरंदुल तक चलाया जाए। आंध्रप्रदेश के तटीय जिले विजयनगरम व श्रीकाकुलम के अधिकांश लोग वर्तमान में यहां निवासरत हैं। वहीं ट्रेन क्रमांक 18513/14 एवं 08552/53 जो वर्तमान में अपरिहार्य कारणों से जगदलपुर व दंतेवाड़ा तक ही संचालित हैं उसे किरंदुल तक अविलंब पुनः विस्तारित किया जाए जिससे यात्रियों को जो परेशानी उठानी पड़ रही है उससे निजात मिल सके साथ ही इस ट्रेन में अच्छे एवं सुधारयुक्त कोचों का भी विस्तारीकरण किया जाए। पुराने कोचों का भी अविलंब रखरखाव किया जाए।

हमारे निगम एनएमडीसी के माध्यम से लौह आयस्क का परिवहन रैक के द्वारा किया जाता है इसका भी विस्तार कर रैक की संख्या में बढ़ोत्तरी किया जाए। इसके अलावा रेल कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि उनके द्वारा भी अपने कार्यों का संचालन सुचारू रूप से किया जाए।सभी यात्री वाहक ट्रेनों में गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से कार्य किया जाए इसकी मांग की गई। इस दौरान देवरायलु,सन्मुख राव,गणपत नायडु, सोमेश्वर राव,कृष्णा रेड्डी तथा तेलुगु कल्चरल एशोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *