एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) द्वारा विविध मांगों को लेकर अधिशासी निदेशक को दिया गया ज्ञापन

किरंदुल. मेटलमाइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा द्वारा परियोजना के कर्मचारियों, नगरवासियों, विद्यार्थियों के हित में विविध मांगों को लेकर यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह द्वारा परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय विद्यालय से डीएवी पब्लिक स्कूल के मध्य की सड़क, बस स्टैण्ड से 11बी परियोजना जाने वाली सड़क का मरम्मतीकरण, बस स्टेण्ड से लोडिंग प्लांट जाने वाले मार्ग के अतिक्रमणकारियों को विस्थापित करने, आवासीय कॉलोनियों के मकानों में 1000 लीटर की पानी टंकी स्थापित करने, आवासीय कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई गई पुरानी पाईप लाईनों को बदलने, परियोजना के समस्त मकानों में मच्छरों से बचाव हेतु जालीदार दरवाजे लगाने, प्रशासनिक भवन के आवक-जावक शाखा, अधिकारी स्थापना शाखा, फाईनल ड्यूस एवं पेंशन शाखा कक्ष की छत के मरम्मतीकरण, कोविड कॉल में समस्त कर्मचारियों को हैण्डवाश, सेनेटाईजर फेस मास्क, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराई जाये तथा संक्रमण से बचाव हेतु कार्यस्थल, ड्यूटी बसों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए रोस्टर ड्यूटी लागू करने, नूतन वर्ष में समस्त कर्मचारियों को कैलेण्डर, पेन, डॉयरी उपलब्ध कराने, परियोजना के समस्त आवासीय एवं कार्यालयीन परिसरों में निःशुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने, परियोजना अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने

 

परियोजना अस्पताल परिसर में कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग शेड उपलब्ध कराने, परियोजना अस्पताल एवं अत्यावश्यक सेवा में संलग्न कर्मचारियों को पूर्व की भांति कोविड प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त मानदेय प्रदान करने, कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने वाले कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने, प्रशासनिक भवन के वाहन पार्किंग शेड में सुरक्षा प्रहरियों, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था तथा पार्किंग सुव्यवस्थित करने, कोविड नियमों का पूर्णतः परिपालन करते हुए पूर्व की भांति किरन्दुल से बचेली के मध्य शटल
बस सेवा प्रारंभ करने, नवनिर्मित टाईप III आवासों का शीघ्रातिशीघ्र आबंटन करने की मांग की गई है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, संगठन सचिव राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू, दिलीप सिंह, रघु रामा राव, शादाब जिलानी, सैयद जिया उल हसन, राजेन्द्र नागेश सहित यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *