एम्स स्थापना हेतु कार्य योजना हेतू विभिन्न समुदायों एवं संगठनों के साथ बैठक की जा रही हैं। इसी कड़ी में नगर के वरिष्ठ तथा प्रतिष्ठित व्यापारीयों का समूह मार्निंग यूवा एनर्जी समूह जो की निरंतर समाज सेवा का कार्य करते हैं। दल के सदस्य गण नाचा के वैश्विक अध्यक्ष गणेश कर से मिलकर उन्हें दक्षिण बस्तर की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में निर्णय लिया गया की सभी समाज संगठन द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर अपनी मांग को रखेंगे। जनहित की उचित मांग हैं। सात दशकों से हजारों करोड़ प्रति वर्ष राजस्व प्रदान करने के पश्चात भी क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हैं। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहेंगे। अब यह मुहिम एम्स ओपीडी के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित होने तक चलेगा।
शोसल मीडिया में हमें चाहिए एम्स का नारा चल रहा हैं। हर ग्रुप में यही चर्चा हैं। प्रतिदिन बैठक हो रही हैं। जनहित का सबसे अनावश्यक कार्य होने के कारण महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी समाज संगठन के लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं।
राम अवतार शर्मा, हनुमान महेश्वरी, अरविंद अग्रवाल, नीरज शर्मा, चितरंजन लाल देवांगन, कृष्ण कुमार केसरवानी, माणिक हलधर , राजेश गुप्ता समेत व्यापारी उपस्थित रहें।