डेंगू के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम हेतु नगरपालिका में हुई बैठक

किरन्दुल-किरन्दुल नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत बढ़ रहीं डेंगू की समस्या को लेकर शनिवार को नगरपालिका कार्यालय के सभागार में एसडीएम अरुण कुमार सोम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला डीपीएम अधिकारी , नगरपालिका अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण,एनएमडीसी अस्प्ताल के स्टाफ सम्मिलित हुए। इस बैठक में मुख्यतः डेंगू के रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम एवम प्रत्येक बुधवार को शुष्क दिवस मनाने की बात कहीं गई।डीपीएम अधिकारी संदीप ताम्रकर ने कहा कि किरन्दुल नगरपालिका अंतर्गत कई वार्डों के घरों में छत पर टायर रखीं हुई है जो डेंगू को बढ़ावा देता अतः छत में रखी हुई टायर हटाने हेतु समझाइश दिया।एसडीएम सोम ने कहा कि घर के छत से टायर हटाने हेतु नगरपालिका द्वारा मुनादी करवाकर समझाइश दी जायें।जिसके बाद भी छत पर टायर रखा पाया जाएं तो उस घरों पर जुर्माना लगाया जाएं।

बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने सफाई कार्य में तेजी लाने सफाई कर्मचारी बढ़ाने,मच्छरदानी सभी वार्डों में यथाशीघ्र वितरण करवाने एवं लोगों में जागरूकता लाने की बात कहीं। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया, राजस्व निरीक्षक डी एस साहू,वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *