बलरामपुर। जिले की गणेश मोड पुलिस की टीम ने एक शादीशुदा महिला से डरा धमका कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला का पति घर से बाहर रहता था और आरोपी इसी का फायदा उठाकर लगातार उसके घर पहुंच जाता था और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार की घटना करता था। आरोपी के लगातार रेप करने से महिला गर्भवती भी हो गई थी और आरोपी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की रोज-रोज की इन हरकतों से परेशान होकर महिला ने पति के घर आने पर उसे इन सब चीजों के बारे में बताया।इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जीवन कुजूर है और वह गांव में ही रहता था शादीशुदा महिला को अकेले घर में देखकर वह लगातार उसे परेशान करता था।