विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह के निर्देश पर मंडी अध्यक्ष रूपनारायण ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा- महंत जी के आशीर्वाद से शक्ति क्षेत्र में चल रहा तेजी से विकास, मंडी उपाध्यक्ष अभिलाषा एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर भी रहे मौजूद

सकती-छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत द्वारा स्वीकृत शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरेली के आश्रित ग्राम गतवा की लगभग 07 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं उनके जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह के निर्देश पर 27 अप्रैल को कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने किया,इस अवसर पर कृषि उपज मंडी सक्ति की उपाध्यक्ष  अभिलाषा अमृत सोनहर भी प्रमुख रूप से मौजूद थी, तथा सड़क निर्माण का भूमि पूजन विधिवत नारियल फोड़कर तथा पूजा- अर्चना कर किया गया

इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने कहा कि शक्ति विधानसभा क्षेत्र में आज विकास की कमी नहीं है, चारों ओर विकास के ढेरों काम चल रहे हैं,चाहे गांव हो या शहर हो, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पूरे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर गंभीर रहते हैं, तथा उनके जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के निर्देश पर एवं उनकी सक्रियता से जगह-जगह सीसी रोड, नाली,मंगल भवन, सामाजिक भवन एवं जनकल्याणकारी कार्यों को गति मिल रही है, तथा आज हमें प्रसन्नता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने विगत 4 वर्षों में प्रदेश के विकास को एक नई गति दी है, तथा इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके प्रयासों से यह सीसी रोड निर्माण का सपना पूरा हो रहा है जिसके लिए हम उनके ह्रदय से आभारी हैं

इस अवसर पर कृषि उपज मंडी शक्ति की उपाध्यक्ष अभिलाषा अमृत सोनहर ने भी कहा कि सुन्दरेली शक्ति विधानसभा क्षेत्र का अंतिम छोर है तथा विकास के लिए पहले लोग यहां तरसते थे किंतु जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से विकास की कोई कमी नहीं है, इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं सरपंच पति अमृतलाल सोनहर ने भी कहा कि सुन्दरैली क्षेत्र आज विकास के मामले में काफी आगे है, तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आशीर्वाद हमारे पंचायत के ऊपर सदैव बना रहता है एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र एवं विकास खंड का अंतिम छोर होने के बावजूद यहां विकास के ढेरो काम हो रहे हैं

27 अप्रैल को सड़क निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, ग्राम पंचायत सुंदरेली की सरपंच अभिलाषा अमृत सोनहर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृतलाल सोनहर, रवि गिरी,भुनेश्वर कंवर, फतेश्वर, कोमल सिंह, मनोज, दिनेश, लखन, राजकुमार, साधु यादव,रुद्र कीर्तन गबेल, सहित काफी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *