मालखरौदा के सरकारी अस्पताल में बड़े सरकारी अस्पतालों की तरह मिलेगी सुविधाएं, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना का चल रहा मिशन हेल्थ, कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं, महीनों- महीनों जनदर्शन के आवेदनों पर कार्यवाही नहीं होने से भी नागरिकों में आक्रोश

सक्ती-जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 12 जुलाई को कलेक्टर कार्यलाय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए,आज जनदर्शन में अड़भार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरो निवासी लकेश्वर प्रसाद दर्शन ने मुआवजा राशि संबंधित आवदेन लेकर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि अपनी चार पहिया गाड़ी मारुति इक्को को कोठार में रखा था जिसमें अचानक आग लगने से पास में रखे धान के खरही जिसमें एक एकड़ जमीन का धान रखा हुआ था जो गाड़ी में आग लगने से गाड़ी एवं धान कि खरही जल कर राख हो गया। जिसकी मुआवजा राशि के संबंध में आज जनदर्शन में आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, इसी प्रकार आज जनदर्शन में जैजैपुर तहसील के ग्राम ठठारी निवासी श्रीमती नोनी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे, अड़भार तहसील के समस्त ग्रामवासी सकर्रा एवं मुहल्ला वासी ग्राम पंचायत सकर्रा के वार्ड क्रमांक 20 के आम रास्ता में मकान निर्माण कर एवं गली का पानी निकासी को रोकने के संबन्ध में आवेदन लेकर जनदर्शन पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटेतरा निवासी गोरेलाल साहू ने त्रुटि सुधार के संबन्ध में पहुंचे हुए थे, जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंदरी निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत सेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी के प्रधान पाठक उषा हरवंश एवं श्रीवास सर एवं अन्य शिक्षकों को हटाने एवं उचित जांच करने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं, ज्ञात हो कि कलेक्टर के जनदर्शन पर मिलने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने से भी आम नागरिकों में आक्रोश है, तथा लोगों का कहना है कि कलेक्टर के दरबार में भी यदि समय पर सुनवाई नहीं होगी तो जनदर्शन का क्या फायदा

स्वास्थ्य केंद्रों का होगा उन्नयन – कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

सक्ती-नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना निरंतर प्रयासरत हैं। आज दिनांक को कलेक्टर ने मालखरौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस केंद्र में ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट आप वार्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां कलेक्टर ने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मालखरौदा में बरसों से ऑपरेशन सुविधा का अभाव रहा है अब जल्द ही मालखरौदा सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सीजेरियन आपरेशन, महिला नसबंदी ऑपरेशन आरंभ किया जाना है। उन्होंने आपरेशन थियेटर आरंभ करने के पूर्व समस्त तैयारियों का जायजा लिया मालखरौदा ब्लॉक के पीएचसी फगुराम तथा हेल्थ सेंटर मोंहदी कला का भी उन्होंने औचक निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों के प्रबंधन संबधी तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सक्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में आमजनों की सुविधा हेतु अतिरिक्त शौचालय निर्माण, बाउंड्री वाल निर्माण , समतलीकरण कार्य हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया है साथ में कलेक्टर द्वारा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है । निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, बीएमओ डॉ के.के सिदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा संदीप पोयम तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *