प्राइमरी स्कूल की बड़ी उपलब्धि- शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा सिल्वर श्रेणी की सूची में चयनित, सुग्घर पढ़वैया योजना अंतर्गत प्राथमिक शाला असौंदा में थर्ड पार्टी आकलन, विद्यालय को मिलेगी 25000/-रुपये की प्रोत्साहन राशि

सकती- शक्ति जिले के शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा ने शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी अपनी सक्रियता एवं उत्कृष्ट कार्यों से एक अलग पहचान बनाई है, इसी श्रृंखला में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में असौंदा विद्यालय का सिल्वर श्रेणी की सूची में चयनित छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सुग्घर पढ़वैया योजना में हुआ है

शासकीय प्राथमिक शाला असौंदा में 15 मार्च 2023 को थर्ड पार्टी आकलन टीम के द्वारा बच्चों का दक्षता आकलन किया गया, इस विद्यालय ने थर्ड पार्टी आकलन के लिए चुनौती स्वीकार की थी,इस चुनौती आमंत्रण से थर्ड पार्टी आकलन टीम जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर के व्याख्याता सुरेशसाहू, संकुल समन्वयक अनिलभारद्वाज, नंदौर खुर्द संकुल समन्वयक मदन मोहन जयसवाल के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मौखिक एवं लिखित प्रश्न पूछ कर बच्चों का दक्षताआकलन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी बेहतर रिस्पांस से सिल्वर सर्टिफिकेट अपने नाम कर लियाज्ञात हो कि इस विद्यालय का पहले भी एससीईआरटी रायपुर तथा डाइट जांजगीर द्वारा अवलोकन किया गया था जिसमें बच्चों की अच्छी शैक्षणिक स्थिति की अधिकारियों द्वारा सराहना की गई थी

आकलन अधिकारी डाइट से सुरेश साहू ने बताया कि यहां के बच्चों के अधिकांशत सही जवाब दिए जाने पर एवं यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता उत्कृष्ट होने पर इस विद्यालय को सिल्वर सर्टिफिकेट के श्रेणी में रखा गया है और इस विद्यालय को आगामी 25000 की राशि भी प्राप्त होगी,इसी क्रम में इस विद्यालय की शिक्षिका रजनी साहू ने कहा कि हमारे विद्यालय की संस्था प्रमुख लक्ष्मीन राठौर एवं साहिल सिंह स्टाफ के सहयोग से टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए बच्चों में मूलभूत दक्षता ओं के विकास हेतु थर्ड पार्टी आकलन चुनौती देने के लिए पूर्व से ही सभी बच्चों की तैयारी करवाई जा रही थी,इस विद्यालय को सिल्वर सर्टिफिकेट की श्रेणी में रखा जाना,बच्चों की मेहनत का परिणाम है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *