रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाली भाजपा की फ्लेगशिप महतारी वंदन योजना का जिक्र अब प्रदेश की हर विवाहित महिलाओं के जुबान पर हैं। और हो भी क्यों न, सरकार उनके बैंक खातों में अब हर महीने 1000 रुपए यानी सालाना 12 हजार रुपये जो डालने जा रही हैं।
वही प्रदेश की साय सरकार की तरफ से इस योजना के प्रमोशन को लेकर एक शानदार वीडियों सोशल मीडिया पर जारी किया हैं। इस वीडियों को प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट अपर साझा किया हैं।
आप भी देखें यह वीडियो।
छत्तीसगढ़ की हर महतारी को मेरा सादर प्रणाम…#MahtariVandanYojana pic.twitter.com/dN900xkk9z
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 4, 2024