महिला जागृति शाखा एवं हनुमान मंदिर परिवार शक्ति ने किया मौली ईश्वर महादेव कावड़ यात्रा का आयोजन, 31 जुलाई को महामाई मंदिर से निकली बाबा भोलेनाथ की कावड़ यात्रा

सक्ति- सावन माह में प्रत्येक सोमवार को शहर में एक अनोखी अनोखी कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में 31 जुलाई सोमवार की सुबह 9:00 बजे शक्ति शहर के आदि शक्ति मां महामाई दाई मंदिर से भी मौली ईश्वर महादेव की कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई, जिसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति एवं हनुमान मंदिर परिवार शक्ति ने संयुक्त रूप से किया था, इस आयोजन में जहां छोटे-छोटे बच्चों ने कंधों पर कावड़ उठाकर बाबा भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए बोल बम के श्री घोष के साथ कावड़ यात्रा पर निकल पड़े

तो वही मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में भी पदाधिकारी/ सदस्यों ने शामिल होकर बाबा भोलेनाथ की आराधना की तथा दीदार किया वहीं कावड़ यात्रा में चल रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया इस कार्यक्रम में श्री हनुमान मंदिर परिवार शक्ति के पंडित ओमप्रकाश वैष्णव और कोंडके नारायण मौर्य, अमित तंबोली सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे तो वही इस अवसर पर हनुमान मंदिर परिवार शक्ति के पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के कुशल सानिध्य में भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक पूजा- अर्चना की गई एवं भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया तथा सभी आगंतुक शिव भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया, इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाडीन, सचिव रितु पवन अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, संगीता खेतान, ललिता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,  उषा अग्रवाल, सोनू शर्मा,  सीमा गोयल, सविता अग्रवाल, नीतू बंसल, आरती डालमिया, रिंकी अग्रवाल, संगीता तंबोली सहित काफी संख्या में सदस्य गण एवं धर्म प्रेमी मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *