महासभा चुनाव विशेष- राजकुमार अग्रवाल चुने गए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के नए अध्यक्ष,राजकुमार ने कहा- सभी के सहयोग से महासभा के कार्यों को और अधिक करेंगे विस्तारित, शिक्षा- स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी की जाएगी सकारात्मक पहल

29 जनवरी को अग्रसेन भवन बिलासपुर में संपन्न हुए अध्यक्ष के साथ ही जिलों के भी पदों पर हुए चुनाव

सक्ति– संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के चुनाव 29 जनवरी को श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में संपन्न हुए,चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल ने सुबह 10:00 बजे से ही विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी, जिसमें संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अंतर्गत सदस्यों ने अपना मतदान किया, 29 जनवरी को हुए मतदान में कुल 118 मत डाले गए, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु बिलासपुर के राजकुमार अग्रवाल को 109 मत मिले एवं रायगढ़ के अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़ को 07 वोट तथा 2 मत निरस्त हुए, इस तरह राजकुमार अग्रवाल बिलासपुर 102 मतों से विजई घोषित किए गए

अध्यक्ष पद के अलावा रायगढ़ जिले से उपाध्यक्ष पद हेतु मतदान में बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा वाले को 110 मत प्राप्त हुए, नरेश अग्रवाल को 7 मत प्राप्त हुए, 1 मत निरस्त हुआ, उपाध्यक्ष बिलासपुर जिला हेतु- दीपक मोदी को 111 मत मिले तथा जे पी अग्रवाल बिल्हा को 7 मत मिले, मंत्री पद हेतु बिलासपुर जिले से अजय अग्रवाल को 107 मत मिले वहीं प्रह्लाद राय अग्रवाल बिलासपुर को 10 मत मिले, 1 मत निरस्त हुआ, मंत्री पद हेतु रायगढ़ जिले के महेश मित्तल खरसिया को 111 मत मिले, वहीं राजेश अग्रवाल रायगढ़ को 6 मत मिले, 1 मत निरस्त हुआ, कार्यालय मंत्री हेतु दिलीप अग्रवाल रामपुरिया बिलासपुर को 13 वोट मिले वहीं संदीप अग्रवाल बिलासपुर को 104 मत मिले, 1 मत निरस्त हुआ

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के चुनाव को लेकर सुबह से ही अग्रसेन भवन में काफी गहमागहमी रही तथा लोगों ने उत्साह के साथ इस निर्वाचन में भाग लिया, लगभग 213 वोटरों वाली महासभा में 118 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया तथा आगंतुक मतदाताओं के लिए स्वल्पाहार एवम भोजन की व्यवस्था की गई थी, एवं विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग मतदान के लिए बूथ बनाए गए थे तथा जिला अनुसार सदस्यों ने मत का प्रयोग किया वहीं चुनाव की मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया एवं अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को भी महासभा के सदस्यों ने पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया अभिनंदन किया

साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि संभागीय अग्रवाल महासभा के निर्वाचन में सभी के सहयोग से मुझे यह जीत मिली है, एवं आने वाले समय में हम सभी इस महासभा को और अधिक मजबूत बनाते हुए इसके स्थाई प्रकल्पो को विस्तारित करते हुए समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की भी इसमें सहभागीता हो, इस दिशा में कार्य करेंगे, साथ ही संभागीय अग्रवाल महासभा में स्थाई रूप से वार्षिक कार्यक्रमों का भी निर्धारण कर अग्रवाल सभाओं के माध्यम से एवं महासभा से संबंध रखने वाली सभाओं के माध्यम से कार्यों को गति देंगे,नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि संभागीय अग्रवाल महासभा समाज के सभी सदस्यों के सुख- दुख में सदैव खड़ी है, एवं आने वाले समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भीसकारात्मक प्रयास करते हुए सभी के सहयोग से इसे और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी काम करेंगे एवं महासभा बिलासपुर संभाग की एक बड़ी सभा है तथा इस सभा में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो प्रत्येक घरों से लोग इसमें जुड़कर अपना योगदान दें यही प्रयास करेंगे

वही निर्वाचन में बिलासपुर जिला, कोरबा जिला, मुंगेली जिला, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, शक्ति जिला, जांजगीर चांपा जिला,रायगढ़ ज़िला से भी मतदाताओं ने भागीदारी करी, वही संभागीय अग्रवाल महासभा के निर्वाचन सहायक पंजीयक फर्म्स बिलासपुर के आदेश पर संपन्न करवाए गए तथा निर्वाचन अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल ने बताया कि सहायक पंजीयक फर्म्स बिलासपुर के निर्देश पर विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई है तथा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराकर संपूर्ण दस्तावेज एवं उसकी जानकारी कार्यालय को प्रेषित की जाएगी, वहीं 29 जनवरी को संपन्न निर्वाचन कार्य में संभागीय अग्रवाल महासभा के भी सभी पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *