छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में रंग झरोखा कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

किरन्दुल। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार रात छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ामंडल किरंदुल के तत्वाधान में किरंदुल के परियोजना विद्यालय के प्रांगण में छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय बांसुरी वादक एवं छत्तीसगढ़ के श्रीकृष्ण कहे जाने वाले दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित रंग झरोखा की प्रस्तुति के पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के उप महाप्रबंधक कार्मिक बी के माधव, महाप्रबंधक खनन एस के कोचर, श्रमिक संघ एसकेएमएस के महासचिव राजेश संधू , एटक अध्यक्ष के साजी ,श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह, अध्यक्ष विनोद कश्यप ने माँ दंतेश्वरी के तैलचित्र चित्र पर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा उपस्थित कलाकारों एवं छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्रीड़ामंडल के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले दसहरा पर्व पर रचित रामलीला के सभी पात्र कलाकारों का भी शाल एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्रीड़ामंडल किरंदुल के सचिव पी एल साहू ने स्वागत उदबोधन किया। बता दें क्रायक्रम रात 9.30 बजे प्रारम्भ हुई एवम रात 01 बजे इसका समापन हुआ। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र ,बी एल तारम ,हलदर पटेल ,विश्वजीत वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *