महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन! उप मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

मुंबई: कोरोना संक्रमित रोगियों के बढ़ते आँकड़े को देखते हुए सरकार परेशान है। स्कूल-कॉलेज बंद करने तथा लोकल ट्रेन पर प्रतिबंध बढ़ाने की चर्चा एक बार फिर हो रही है। प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इन सब के बारे में एक-दो दिन में फैसला लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वायरस बढ़ने पर ममता बनर्जी ने लॉकडाउन लगाया है। देश के कई प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया गया है, मगर यह प्रभावी नहीं है।

प्रदेश सरकार को सख्त फैसले लेने ही होंगे। इस सिलसिले में सीएम जो फैसले लेंगे, वे प्रदेश के सभी हिस्सों में लागू किए जाएंगे। लोग खाना खाते समय, चाय वगैरह पीते समय चेहरे से मास्क हटाते हैं। एक-दूसरे के सामने आते हैं। इससे कोरोना वायरस रफ़्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में इसे टालने के लिए कोई प्रभावी उपाय की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नेताओं को भी नियमों का पालन करना आवश्यक है। यदि हम ही नियमों की अनदेखी करेंगे, तो बाकियों से नियम पालने का आग्रह करने का कोई अर्थ नहीं है।

मुंबई में बढ़ते आँकड़े को देखते हुए विजय वडेट्टीवार ने लोकल सेवा को लेकर जल्द ही सख्त फैसले लेने के संकेत दिए हैं। मुंबई लोकल की भीड़ को लेकर सीएम गंभीर हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की भांति ही मिनी लॉकडाउन लगाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। यहां भी कोरोना एवं ओमीक्रोन वेरिएंट रफ़्तार से बढ़ने का कारण वैसे ही हालात उत्पन्न हो रहे है। सीएम से इस बारे में चर्चा भी हुई है। आखिरी फैसले वही लेंगे। एक विकल्प यह हो सकता है कि प्रदेश के कुछ ठिकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां प्रवेश बंदी लागू की जाए। भीड़ को पूरी कठोरता से नियंत्रित किया जाए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *