भारत स्काउट गाइड के विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए लायन महेंद्र अग्रवाल, लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी ने किया स्काउटर/ गाइडर का सम्मान

समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा भारत स्काउट गाइड से मिलती है अनुशासन की प्रेरणा, रॉबर्ट स्टीफेनसन स्मिथ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की जन्म जयंती है 22 फरवरी

सक्ति-22 फरवरी को जहां पूरी दुनिया में भारत स्काउट गाइड द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेनसन स्मिथ बेडेन पावेल (बीपी) एवं लेडी बेडेन पावेल की जन्म जयंती को विश्व चिंतन दिवस के रूप में आयोजन किया गया,तो वही प्रदेश के नवगठित सारंगढ़ जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में भारत स्काउट गाइड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम में सारंगढ़ शहर के समाजसेवी एवं लायन महेंद्र अग्रवाल बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस अवसर पर जहां विधिवत भारत स्काउट गाइड के कार्यक्रम संपन्न हुए

तो वहीं लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी की ओर से महेंद्र अग्रवाल ने समस्त स्काउटर/ गाइडर को चिंतन दिवस के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत स्काउट गाइड पूरी दुनिया में अनुशासन सिखाती है,तथा भारत स्काउट गाइड से जुड़कर जहां विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, तथा आज पूरी दुनिया में स्काउटिंग/गाइडिंग आंदोलन के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेनसन स्मिथ बेडेन पावेल जो कि बी.पी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है एवं लेडी बेडेन पावेल कि आज जन्म जयंती है मैं उन दोनों ही हस्तियों को नमन करता हूं, वंदन करता हूं, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी भारत स्काउट गाइड ने प्रत्येक जिलों में सफलता के नए आयाम अर्जित किए हैं, साथ ही स्काउट से जुड़ा हुआ विद्यार्थी जहां बोर्ड की परीक्षाओं में भी इसका लाभ प्राप्त करता है, वही जंबूरी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी शामिल होने का अवसर प्रदान होता है, वही महेंद्र अग्रवाल ने लायन सारंगढ़ सिटी की ओर से समस्त स्काउटर/गाइडर का श्रीफल एवं रुमाल के माध्यम से सम्मान किया

तथा इस अवसर पर काफी संख्या में भारत स्काउट/ गाइड के बच्चे, शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं स्काउट पदाधिकारी मौजूद रहे, तथा लायन महेंद्र अग्रवाल का भी सभी ने स्वागत- अभिनंदन किया तथा चिंतन दिवस के रूप में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

22 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरी देश/ दुनिया में भारत स्काउट गाइड से जुड़े साथियों ने इसे विश्व चिंतन दिवस के रूप में आयोजित किया तथा जगह- जगह जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वही स्काउट गाइड के आंदोलन के इस संस्थापक को लोगों ने स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प भी लिया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *