सक्ती-सक्ती के ग्राम सोंठी के स्कूल में लीनेस क्लब के द्वारा दंत जाँच शिविर का आयोजन हेड मास्टर हीरानंद साहू की उपस्थिति में किया गया,सर्वप्रथम जनरल विपिन रावत को पुष्पाजलि एवं कैडल जलाकर श्रद्धांजलिी दी गयी,फिर डा.आशुतोष जायसवाल ने छात्र – छात्राओं का दंत जाँच कर दाँतो की समस्याओं को दूर करने के लिये दवाइयां दी एवं सभी को मेडिकेटेड पेस्ट एवं बच्चों को चाकलेट का वितरण किया गया साथ ही शिक्षक शिक्षकायें भी डा.जी से परामर्श लिया, इस अवसर पर डा.ने कहा की शरीर के प्रत्येक अंग के स्वस्थ होने के साथ-साथ दाँतो के स्वस्थ एवं मजबूत होना अत्यन्त जरूरी है इस लिये समय-समय पर दाँतो की जाँच करवाते रहना चाहिये इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल,अनीता सिहं रामकुवर साहु भगवती देवागंन लक्ष्मी रेड्डी,प्रियंका पात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकायें संगीता साहु प्रधान पाठक पूनम साहु, प्रधान पाठक अल्का कंवर, अमिता गबेल,सीता दुबे, हेमलता साहु, तुलसी चौहान,पार्वती पटेल, प्रकाश राठौर, रजनी सिदार, गीता पैकरा,यशवंत जायसवाल एव अन्य सदस्य उपस्थित रहे।