धान खरीदी प्रभारी हटाने कलेक्टर को पत्र- धान उपार्जन केंद्र भंटा के खरीदी प्रभारी को हटाने सेवा सहकारी समिति फगुरम के प्राधिकृत अधिकारी ने लिखा कलेक्टर को पत्र

मामला सेवा सहकारी समिति फगूरम पंजीयन क्रमांक- 63 के उपार्जन केंद्र भांटा में पदस्थ धान खरीदी प्रभारी विरेंद्र कुमार महान का

सक्ती-शक्ति जिले के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा-अड़भार के सेवा सहकारी समिति फगुरम पंजीयन क्रमांक-63 के उपार्जन केंद्र-भांटा में पदस्थ धान खरीदी प्रभारी वीरेंद्र कुमार महान को हटाने प्राधिकृत अधिकारी ने शक्ति कलेक्टर को पत्र लिखा है, तथा अधिकृत अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र में बताया गया है कि सेवा सहकारी समिति फगूरम पंजीयन क्रमांक- 63 बैंक शाखा-अड़भार के अंतर्गत विक्रेता वीरेंद्र कुमार महान को समिति विभाजन के अंतर्गत नवीन प्राथमिक साख एवं कृषि समिति कर्रापाली पंजीयन क्रमांक- 1078 में भेजा गया था, तत्पश्चात उपार्जन केंद्र भांटा में वर्ष 2021 में वीरेंद्र कुमार महान को धान खरीदी प्रभारी बनाया गया, जिनके द्वारा धान खरीदी के दौरान सुचारू रूप से कार्य पूर्ण न करा पाने हेतु उन्हें उच्च अधिकारी के आदेशानुसार पद से पृथक किया गया था

तथा पद से पृथक होने के बावजूद उसे वर्तमान में धान खरीदी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है ,तथा वीरेंद्र कुमार महान द्वारा विगत हुई धान खरीदी में कमी की वसूली हेतु श्रीमान न्यायालय पंजीयक महोदय सरकारी संस्थाएं जांजगीर में धारा 64 के प्रकरण हेतु सेवा सहकारी समिति फगुरम पंजीयन क्रमांक- 63 के द्वारा प्रकरण भी दर्ज भी कराया गया है, अतः धान खरीदी प्रभारी विरेंद्र कुमार महान को पद से पृथक किया जाए|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *