अंबिकापुर के लेखराज अग्रवाल बने राष्ट्रीय महामंत्री,तो वही रायपुर के राजकुमार अग्रवाल बने प्रदेश अध्यक्ष

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय बैठक श्रीधाम वृंदावन में संम्पन,चांपा शहर के समाजसेवी अशोक चौधरी बनाये गए महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष-

सक्ती– अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की श्री धाम वृंदावन में संपन्न प्रथम राष्ट्रीय बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के चांपा शहर के समाजसेवी अशोक चौधरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश अग्रवाल महासभा का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, तथा इस संबंध में अग्रवाल सेवा संघ चाम्पा के मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी(वरिष्ठ पत्रकार)ने बताया की अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रभारियों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक श्रीधाम वृंदावन में 4 – 5 सितंबर को सम्पन हुई,जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभारियों की उपस्थिति सराहनीय रही राष्ट्रीय कार्यसमिति में छत्तीसगढ़ से लेखराज अग्रवाल अम्बिकापुर को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया, राजकुमार अग्रवाल रायपुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया,जांजगीर चाम्पा जिले के अशोक चौधरी को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया,रायगढ़ के आशुतोष अग्रवाल प्रदेश मंत्री ने अधिवेशन में कहा कि सभी अग्रवाल संस्थाओं को समाहित कर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा को व्यापक बनाया जावे,राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जांजगीर चांपा से पहुंचे अशोक चौधरी ने समाज में लिंग अनुपात में आ रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे किस तरह से हम सुधार सकते हैं इस पर चिंतन करने की बात कही,राष्ट्रीय बैठक में भारत के अनेक राज्यों ने प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया,देश भर से आए 80 प्रभारियों ने समाज के लिए आ रही समस्याओं पर चिंतन किया और सभी ने जो सुझाव दिए उनमें से 42 सुझाव पर राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा हुई । जिसमें प्रमुख रूप से विवाह में आ रही परेशानियों को राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह से हल किया जाए ,समाज में एक विजन के साथ काम करने और संगठन को मजबूत करने पर आम सहमति बनी ,साथ ही यह मांग पुरजोर ढंग से उठी कि अग्रसेन जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को पत्र भी लिखा जाए। पत्रकार वार्ता में यह सवाल उठाया गया कि अग्रवाल समाज अनेक संगठनों में बटा हुआ है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि हम सभी स्तर के संगठनों को समाहित करने का प्रयास करेंगे। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव से पहुंचे प्रदेश मंत्री नवीन गर्ग ने कहां की अग्रोहाधाम को पांचवा धाम के रूप में अग्रवालों के बीच स्थापित करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए कमलेश मित्तल प्रदेश महामंत्री ने कहां की कुटुंब में जिस तरह से लोग जुड़ रहे हैं इस अभियान के निरंतर जारी रखा जावे इसमें न सिर्फ लोग जुड़ रहे हैं बल्कि अपनी प्रतिक्रियाएं और विचार भी रख रहे हैं। रायपुर के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने व्यवसायिक कार्ड और सामाजिक गतिविधियों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने का सुझाव दिया साथ ही कहा कि यह महाराजा अग्रसेन को भगवान के रूप में हमें मान्य करना चाहिए हर नगर में भगवान अग्रसेन भगवान के मंदिर का निर्माण करवाने की हम शुरुआत करेंगे तो दूसरे भी अनुसरण करेंगे।सराईपाली से आए प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने समाज को तन मन और धन से साथ विजन की जरूरत बताया । सकारात्मक लोग समाज में बहुत हैं लेकिन वह आगे नहीं आ रहे हैं ऐसे लोग आगे आए इसके लिए हमें चिंतन करना चाहिए । रायपुर के सदस्य नयन अग्रवाल ने कहा कि समाज में आईटी सेल को मजबूत किया जाए और समाज के लोगों को समाज में रोजगार मिले ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए। अंबिकापुर से आए छत्तीसगढ़ प्रभारी लेखराज अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अब हमें गुणवत्ता के साथ सदस्य संख्या बल पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि तभी हम अपनी ताकत दिखा सकते है
छत्तीसगढ़ के 10 में से आठ प्रभारी सम्मानित हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का आधार कुटुंब ऐप था जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा पाईंट में पहले 10 में छत्तीसगढ़ के 8 लोग थे। उन्हें राष्ट्रीय मंच से सम्मानित किया गया,छत्तीसगढ़ से गई अखिल भारतीय अग्रवाल सभा की टीम भजन आश्रम गई जहां वृद्ध महिलाओं को फल व साड़ी का वितरण किया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकमणि गुप्ता कोटा राजस्थान, जेपी अग्रवाल दिल्ली , महामंत्री छत्तीसगढ़ से लेखराज अग्रवाल अंबिकापुर जिन्हें उड़ीसा छत्तीसगढ़ और झारखंड का भी प्रभारी बनाया गया। हरिओम अग्रवाल दिल्ली प्रभारी दिल्ली और यूपी, जेके गर्ग राजस्थान प्रभारी राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात, राजेंद्र गर्ग हरियाणा प्रभारी हरियाणा के साथ पंजाब जम्मू-कश्मीर व हिमाचल। कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ग्वालियर , मंत्री योगेंद्र गोयल यूपी, प्रवक्ता अशोक गर्ग ग्वालियर मीडिया प्रभारी राकेश कंसल प्रयागराज ,उप प्रभारी हरीश अग्रवाल बनाया गए।
राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी किशोर अग्रवाल मुंबई इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य सभी प्रांतों के प्रभारी एवं अध्यक्ष होंगे । राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी अग्रवाल मध्यप्रदेश बनाई गई उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल यूपी, महामंत्री निशा बंसल यूपी उपस्थित छत्तीसगढ़ से आई महिला विंग संतोष अग्रवाल अम्बिकापुर, ज्योति अग्रवाल सरायपाली, लता चौधरी चाम्पा, खुश्बू अग्रवाल पत्थलगांव, बिटियां सपना अग्रवाल रायपुर, आदि सदस्यों ने राष्ट्रीय महिला पदाधिकारियों का सम्मान किया
छत्तीसगढ़ के टीम के प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल रायपुर, महामंत्री कमलेश मित्तल रायपुर, उपाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल महासमुंद जिला, सुनील अग्रवाल सारंगढ़ जिला, कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी चांपा जिला जांजगीर चाम्पा, मंत्री नवीन अग्रवाल पत्थलगांव , महावीर अग्रवाल बलौदाबाजार , आशुतोष अगवाल रायगढ़ , व जिलों के प्रभारी व अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य होंगे। प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र ही किया जाएगा इसके लिए प्रभारियों और सक्रिय सदस्यों की बैठक शीघ्र ही रखी जाएगी।
.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *