शक्ति जिले के स्कूलों में हुआ विधिक जागरूकता शिविर, खैरा के हायर सेकेंडरी स्कूल तो वहीं शक्ति के शासकीय गर्ल्स स्कूल में न्यायाधीशों ने किया विद्यार्थियों को जागरूक

सक्ति– बाल विवाह एक गंभीर अपराध है, उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरा जिला शक्ति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के निर्देशन एव तालुका विधिक सेवा समिति सक्ति द्वारा विधिक एव जागरूकता शिविर के अवसर पर प्रथम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने कहा। साहू ने आगे कहा कि कम उम्र में विवाह हो जाने से बहुत सारी दिक्कतें आती है जो भविष्य के लिए कष्टदायक होता है। और भविष्य में आगे बढ़ने की ओर रुकावट डालता है। इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट, पाक्सो एक्ट, साइबर क्राइम एवं हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई, विजय मौर्य अधिवक्ता ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल से निकलने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा प्राचार्य सुरेश जयसवाल, जगमोहन राठौर विधिक साक्षरता क्लब प्रभारी, आरक्षक विकास राठौर सहित स्कूल के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

शक्ति के शासकीय गर्ल्स स्कूल के विधिक जागरूकता शिविर में पहुंचे न्यायधीश, बच्चों को कानून की जानकारी होना जरूरी है – न्यायाधीश ममता भोजवानी

सक्ति-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के निर्देशन एव तालुका विधिक सेवा समिति सक्ति द्वारा विधिक जागरूकता शिविर के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया। डॉ. ममता भोजवानी द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी गई एवं घरेलू हिंसा के बारे में भी बताया गया, उक्त शिविर में श्रद्धा सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने महिलाओ को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में एवं बच्चों को संविधान में दी जाने वाली अधिकारों के बारे में बताया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में दादू चंद्रा द्वारा मोटर यान अधिनियम एवं बच्चों को शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दिया गया। साक्षरता शिविर में प्राचार्य श्रीमती एस. लकड़ा सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *