नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने लीलाधर सुल्तानिया के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, बनारी में सुल्तानिया परिवार ने भी किया नारायण चंदेल का आत्मीय स्वागत

19 अगस्त को नारायण चंदेल के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कचहरी चौक जांजगीर से रेलवे स्टेशन तक निकली भव्य रैली, रैली पश्चात नेता प्रतिपक्ष चंदेल के स्वास्थ्यगत कारणों के चलते आगे के कार्यक्रम हुए स्थगित

जिला मुख्यालय नए नेता प्रतिपक्ष के आगमन पर होर्डिंग से हुआ गुलजार

सक्ती-छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रथम जांजगीर आगमन पर जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया,तो वही अकलतरा मोड़ के पास पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंहसर्वा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया

तत्पश्चात नारायण चंदेल के बनारी पहुंचने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया एवं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भाजपा के जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान नारायण चंदेल ने लीलाधर सुल्तानिया एवं जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही सुल्तानिया परिवार की ओर से भी नेता प्रतिपक्ष को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई, इस दौरान बनारी में भी काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे

बनारी के पश्चात नारायण चंदेल नेशनल हाईवे में पहुंचे, जहां भाजपा ग्रामीण मंडल जांजगीर की ओर से उनका ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया,तथा यहां नारायण चंदेल ने स्वागत स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को संबोधित भी किया साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया,तत्पश्चात नारायण चंदेल के कचहरी चौक जांजगीर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ नारायण चंदेल का स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की तथा कचहरी चौक जांजगीर में भाजपा जांजगीर-चांपा जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता,जिलाअध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं भाजपा जांजगीर-नैला नगर मंडल की ओर से उनका स्वागत हुआ

इस दौरान जिले के सभी 26 मंडलों के पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए थे, स्वागत के पश्चात जुलूस की शक्ल में नेता प्रतिपक्ष पैदल ही कचहरी चौक से नेताजी चौक जांजगीर होते हुए स्टेशन नैला की ओर निकल पड़े तथा नैला रेलवे स्टेशन के सामने उनके विधायक कार्यालय के पास भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं जगह-जगह जुलूस मार्ग में भी लोगों ने अपने घरों के सामने उन्हें नारियल भेंटकर तथा माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा नेता प्रतिपक्ष के विधायक कार्यालय पहुंचने पर वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से मुलाकात करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही नारायण चंदेल को स्वास्थ्यगत कारणों के चलते जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दिया गया तथा विधायक कार्यालय से ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

तथा 19 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के जांजगीर आगमन पर उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ तो वहीं इस दौरान नारायण चंदेल ने भी कहा कि आज पूरे क्षेत्र की जनता एवं प्रदेश के सम्माननीय वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से उन्हें यह दायित्व दिया गया है,तथा वह आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे साथ ही आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में लौटेगी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह का संचार हुआ है वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अरुण साव एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभार व्यक्त किया है

नारायण चंदेल के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रथम जांजगीर नगर आगमन पर जहां जांजगीर शहर सहित अकलतरा मोड़ तक चारों ओर उनके स्वागत में होर्डिंग फ्लेक्स नजर आए तो वहीं युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाली साथ ही जगह-जगह मिठाइयों का भी वितरण किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *