दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, इस कारण ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रायपुर:– रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 11 जून, 2023 को किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

देरी से चलने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी।
2) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी।
3) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *