स्कूल प्रांगण में व सासाहोली के प्रयोग आश्रम में  वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

हरियर जंगल,हरियर खेत,पानी ले सबे खेल।
पानी हे त जग परभूती है, मनखे मनखे से हे मेल ।।

तिल्दा नेवरा ,इन्हीं उदेश्यो के साथ आज The Folks GruopOf Education Society NGO द्वारा आज प्रमुख रूप से दो स्थानों पर ग्राम पंचायत बहेसर  के स्कूल प्रांगण में व सासाहोली के प्रयोग आश्रम में  वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस TFG NGO का उदेश्यो मे हर घर 1 वृक्ष और स्कूल प्रांगण व  गवठानो मे वृक्षारोपण करना और लोगो तक पहुंच कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करना। इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत के सरपंच सोहन कश्यप स्कूल जनभागीदारी  के अध्यक्ष एवं सदस्य गण स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए प्रयोग आश्रम के अध्यक्ष एवं वहां के सहयोगी गण एवम्  NGO सदस्य ओमप्रकाश ठाकुर बालमुकुंद मानिकपुरी मनीष शर्मा गौरव अग्रवाल शशि गुप्ता देवप्रकाश वर्मा राकेश दीपक अनिल मोनेश अमित रवि विक्रम सौरभ शिवम् ईशा गीता दामिनी पूजा संध्या गीतिका प्रियंका काजल प्रीति एवम इसी कोचिंग सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आज इन दोनों जगह के कार्यक्रमों में लगभग 300-400 हरे भरे पौधों का रोपण किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *