46वां जन्मदिन मना रही हैं लारा दत्ता इस सवाल का जवाब देकर बनी थीं मिस यूनिवर्स

साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता आज अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं. लारा दत्ता  ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया था. लारा ने बॉलीवुड में फिल्म अंदाज से साल 2003 में डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके लिए लारा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

बता दें कि लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को एक हिंदू-पंजाबी परिवार में हुआ था. लारा के पिता पंजाबी और मां एंगलो इंडियन हैं. इनके पिता एल के दत्ता रिटायर्ड विंग कमांडर थे. लारा को हिंदी, कन्नड़, इंग्लिश और पंजाबी भाषाएं अच्छे से बोलनी आती है. लारा दत्ता का परिवार साल 1981 में बैंगलुरू में शिफ्ट हो गया था और उनकी पढ़ाई वहीं से हुई है. लारा ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से माइनर इन कम्यूनिकेशन का कोर्स किया है.

सवाल का जवाब देकर लारा दत्ता बनी मिस यूनिवर्स?

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट की खबसूरत होने के साथ ही उनके कई टैलेंट को परखा जाता है. लारा दत्ता जब 2000 मिस यूनिवर्स का खिताब जीतीं, तो पूरा भारत को गर्व महसूस कराया था. इस दौरान लारा दत्ता (Lara Dutta) से फाइनल राउंड में सवाल पूछा गया, ‘बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है. विरोधियों को आप कैसे समझाएंगी कि वो गलत हैं?’

 

इस सवाल के जवाब में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताएं हम युवा लड़कियों को अच्छा प्लेटफॉर्म देता है. अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, फिर चाहे वो कारोबार में आगे बढ़ना चाहती हों, या सशस्त्र बल में या राजनीति में या फिर फिल्मों में…वो जहां जाना चाहें उन्हें इस प्लेटफॉर्म में आने के बाद आगे बढ़ने में मदद मिल जाती है.’ बाकी कंटेस्टेंट्स से लारा दत्ता का ये जवाब ज्यादा इंप्रेसिव था और इसी के कारण लारा को मिस यूनिवर्स 2000 के खिताब से नवाजा गया.

लारा दत्ता 9 सालों तक एक्टर केली डोरजी के साथ रिलेशनशिप में थीं. साल 2008 में उनके अफेयर के किस्से एक्टर डीनो मोरिया से रहे लेकिन साल 2009 में ब्रेकअप की खबरें भी आईं. इसके बाद लारा दत्ता ने अमेरिकन प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर डेरक जेटर को डेट किया. साल 2011 में अपने सारे अफेयर की अफवाह का खंडन करते हुए लारा ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी कर ली. लारा दत्ता और महेश भूपति एके बेटी के माता-पिता हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *