भूमि माफिया मालामाल किसान हो रहे कंगाल अवैध प्लाटिंग से कम हो रही है खेती की जमीन

अंतर्राष्ट्रीय सीमेंट प्लांट के पास ग्राम रिसदा ढाबड़ीह मैं अवैध प्लांटिंग किया जा रहा है आसपास क्षेत्र में खेती किसानों की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है छोटे-मोटे किसान को चंद्र पैसे का लालच देकर वे उनकी जमीन खरीद रहे हैं और खेती की जमीन को प्लाटिंग में तब्दील करने की योजना बना रहे हैं ऐसे में किसान तो कुछ ही मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन उनसे ज्यादा मुनाफा जमीन दलालों को हो रहा है यूं कहें कि प्लाट के चक्कर में खेती-किसानी अब सुकुड़ रही है किसान कंगाल हो रहे हैं तो जमीन भू माफिया मालामाल हो रहे हैं
कुछ दिन पहले भू माफिया द्वारा भी किसानों की जमीन खरीद कर मुरूम रोड का निर्माण कर अवैध प्लाटिंग कर रहा था क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग किस तरह की कार्यवाही नहीं कर रहा है जिले में कई अवैध प्लाटिंग हो रही है किसी तरह की कार्यवाही नहीं होना इसी बात क़ा इशारा करता है कि राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी कहीं ना कहीं कोई दलाल से जुड़े हुए हैं जो कि उक्त कृत्य में लिप्त हैं कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर बिना डायवर्शन के खरीदी बिक्री करने का काला कारोबार भी जारी है अवैध प्लाट कर जमीन को ऊंचे दामों बिक्री करने वाले भूमाफिया पर प्रशासनिक शिकंजा नहीं कसे जाने से भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं
सड़क किनारे का प्लाट का दिया जा रहा है झांसा

जानकारी के मुताबिक अवैध प्लाटिंग की तैयारी जिसके द्वारा की जा रही है उन लोगों का रेरा में कोई पंजीयन तक नहीं है खेती की जमीन को बगैर डायवर्शन प्लाट के टुकड़े में बिक्री योजनाएं बनाई जा रही है भूमाफिया द्वारा खुद का प्रोजेक्ट बताकर धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का नक्शा की तैयारी कर रहा है इसके लिए मुरूम की सड़क भी बनवा रहा है इसमें राजस्व अमले की भूमिका पर संदेह होने लगा है लोगों को खेत की जमीन सिर्फ खेती के लिए ही है, नियम पर गौर करें तो कोई भी खेती की जमीन को खरीद तो सकता है लेकिन इसका उपयोग सिर्फ खेती के लिए ही किया जा सकता है कृषि की जमीन का उपयोग कॉलोनी विकास या अन्य कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता जमीन खरीदी बिक्री में भूमाफिया हो रहे मालामाल अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीदी बिक्री में भूमाफिया मालामाल हो रहे हैं कम पढ़े लिखे किसानों को झांके में लेकर कम दामों में जमीन का सौदा कर बिना प्रशासनिक अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है इन प्लाटों के लिए कोई रास्ता निर्धारित नहीं है इसके चलते भूमाफिया खुद ही मुरूम की सड़क बनाकर इसे बेहतर प्लाट दिखाकर खरीददारों को झांसा देने में लगे हुए हैं गांव के लोगों ने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है किसानों से एग्रीमेंट कर बेच रहे जमीन दरअसल शहर के भूमाफिया अपनी पहचान छिपाने के लिए किसानों की जमीन का पहले एग्रीमेंट करते हैं उसके बाद प्लाट काटकर उसे अपने एजेंट के माध्यम से लोगों को भेजते हैं ऐसे भूमाफिया लोगों को नाली बिजली और ट्रांसफार्मर लगाकर कॉलोनी बनाने का झांसा देकर जमीन बेच देते हैं ग्राम पंचायत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से अनुमति के बिना ही खेत को प्लाट बनाकर सीधे-साधे आदमी को ठग कर पैसा कमा रहे हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *