रायपुर। किशोर बालक-बालिकाओं के शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने `दक्ष` कमांड सेंटर के वार रूम में शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने रायपुर जिले में की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मीरा बघेल भी बैठक सम्मिलित थी।
संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां
कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को रोकने रायपुर जिले में की जा रही तैयारियों के संबंध में बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को पूर्ण समन्वय के साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने हर स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चिन्हाकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोस्टर के अनुरूप निष्पादित किया जाए एवं संबंधित स्कूल एवं महाविद्यालय स्टाफ का भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग लें।