छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की कोरबा जिला इकाई ने दिए 100 टी शर्ट

मंच की कोरबा जिला इकाई द्वारा किए जा रहे निरंतर विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा के कार्य
सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रांतीय संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरी वल्लभ अग्रवाल रायपुर के मार्गदर्शन में मंच के जिला-कोरबा इकाई के सदस्यों द्वारा रायटर पेंटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन आफ कोरबा के सदस्यों को 100 टी शर्ट प्रदान किया गया, तथा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई इस अवसर पर पेंटर एसोसिएशन के अध्यक्ष-मालिक राम साहू,सभापति-संतोष कुमार कैवर्त,सचिव-प्रहलाद अहोर,कोषाध्यक्ष-मुकेश कुमार वास,सदस्य-अजंता कुम्भकार,सुरेन्द्र शांडिल्य, प्रहलाद सारथी,कैलाश पैकरा, अजीत चौहान उपस्थित थे
सभी सदस्यों को मंच द्वारा टी शर्ट प्रदान किया गया, सभी ने मंच के इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच कोरबा जिला इकाई के संरक्षक-राकेश नागरमल अग्रवाल,अध्यक्ष-रवि अग्रवाल, मंत्री-अभिषेक अग्रवाल(c.a.),कार्यक्रम संयोजक-अंशुल केडिया, कार्यसमिति सदस्य-मनीष अग्रवाल(दिशा)आकाश अग्रवाल, आतिश बंशल,विशेष आमंत्रित सदस्य-विनय जिंदल उपस्थित कहीं रहे ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की कोरबा जिला इकाई द्वारा समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्य एवं सेवा के कार्य किए जा रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *