किरंदुल की बेटी साहित्यकार दिव्या देशमुख को मिला महाकवि नीरज शर्मा सम्मान

किरंदुल- विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा 21 मई 2023 को राजधानी भोपाल स्थित हिन्दी भवन में आयोजित महाकवि पं. गोपाल दास नीरज राष्ट्रीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ किरंदुल की बेटी साहित्यकार दिव्या देशमुख ‘उन्मुखी’ को “महाकवि नीरज सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने वाली दिव्या छत्तीसगढ़ की इकलौती कवयित्री है। समारोह में दिव्या ने अपने स्वरचित “मेरे ख्वाबों में जो तुम आ गए” का काव्य पाठ कर सभी का दिल जीत लिया।महोत्सव में देश-विदेश से साहित्य जगत के मनिशियों ने शिरकत किया। दिव्या देशमुख ने छत्तीसगढ प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश व किरन्दुल को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।विगत कई वर्षों से किरन्दुल छग की बेटी दिव्या साहित्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट रचनाओं एवं काव्य वाचन कर रही है।

दिव्या ने कन्या भ्रूण पर “ममता की छांव” पुस्तक भी लिखा है एवं काव्य मणिका, गुम्फन – धागे तेरे मेरे आदि किताबो में अपना योगदान दिया है। दिव्या जल्द ही छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों पर अपनी रचना पर काम कर रही है जिसमे प्रदेश की लोक संस्कृति पर प्रकाश दिया गया है।इसके पूर्व वह ‘छग राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग’ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्मानित हो चुकी हैं तथा हाल ही में वह पिछले माह ‘राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023’ से भी सम्मानित हो चुकी है| इस सुअवसर पर नगर में हर्ष का माहौल है तथा उसकी इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों ने बधाई दिया |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *