एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी एनएमडीसी कर्मचारी को किरन्दुल पुलिस ने गिरफ्तार

किरंदुल। प्रार्थिया शाहजादी सत्तार निवासी किरन्दुल वर्ष 2013 में के० पवन डेविड इनके घर आकर मेरी एमएमडीसी में बहुत पहचान है आपके दामाद अब्दुल मजीद को एनएमडीसी कंपनी में नौकरी लगा दूंगा बोलकर भरोसा देने उस पर भरोसा कर के० पवन डेविड प्रार्थिया द्वारा अपने घर में 12 लाख रूपये नगद दिये, इसी प्रकार प्रार्थिया की भांजी दामाद युसुफ बेग से एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 07 लाख नगद तथा 01 लाख रूपये चेक के माध्यम से दिया गया तथा दिनेश कुमार पटेल से 07 लाख नगद तथा 01 लाख चेक के माध्यम से दिया है। उपरोक्त में से • किसी की एनएमडीसी में नौकरी नहीं लगने पर के० पवन डेविड प्रार्थिया द्वारा के० पवन डेविड के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 56 / 2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, पुलिस अनु अधिकारी किरन्दुल कर्ण उके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किरन्दुल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी के. पवन डेविड पिता के डेविड उम्र- 40 वर्ष पता टाईप III क्वाटर नंबर 215 एस.बी.आई. के पास किरन्दुल का पता तलाश कर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर आज दिनांक 07.07.2022 के को गिरफ्तार कर रिमाड हेतु माननीय न्यायालय पश किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी किरन्दुल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक के० सीमाचलम तथा आर0 565 भोजराम ध्रुव व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *