कन्हैया की सक्रियता- कन्हैया ने मुख्यमंत्री बघेल का किया आभार, रायपुर दक्षिण को मिली बड़ी सौगातो पर जताई प्रसन्नता, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मांगों के लिए सीएम को सौंपा छाया विधायक ने ज्ञापन

सकती– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर दक्षिण के लिए दी गई सौगात का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पुरानी बस्ती के पुराने वैभव को लौटाने का कार्य किया है,पुरानी बस्ती के ऐतिहासिक दूधाधारी मठ से अपना कार्यकाल शुरू करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मठों और मंदिरों का दर्शन किया,मठपारा में राजू नायक के घर भोजन किया ..प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा,ज्ञापन में पिछले 15 सालों से मठपुरैना में लंबित 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण प्रारंभ करने की मांग के साथ ही टिकरापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, भाठागांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, महाराणा प्रताप स्कूल नयापारा को आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल घोषित करने निवेदन किया है, श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के नागरिकों के बीएसयूपी मकानों के लंबित आवेदनों के निराकरण के साथ ही गरीबों के पट्टा दिए जाने का कार्य में हो रहे विलंब को दूर करते हुए पट्टा वितरण प्रारंभ करने की मांग भी की है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा का बड़ा गढ़ बन जाने के कारण क्षेत्र आसान हो रहा है इसलिए अवैध कारोबार को तत्काल प्रभाव से बंद कराने आदेश देने का निवेदन भी मुख्यमंत्री से उन्होंने किया है,
श्री अग्रवाल ने महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जच्चा बच्चा केंद्र में पदस्थ एकमात्र डॉक्टर की संख्या 05 करने और चतुर्थ वर्ग कर्मियों की संख्या 10 करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है

भेंट- मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व कन्हैया की मुख्यमंत्री बघेल को पाती

सकती- रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के पूर्व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर एक पत्र लिखा, जिसमें कन्हैया ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र आरंभ से ही उपेक्षा का शिकार रहा है, क्षेत्र की जनता बड़े प्रकल्पों के साथ मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है, क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्र को आपसे सौगात मिलेगी जिसका क्षेत्र को लंबे समय से इंतजार था,रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए क्षेत्र की जनता की आकांक्षा के अनुरूप मांग पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ –

01- चंगोराभाठा उच्च माध्य. विद्यालय, टिकरापारा स्थित उच्च. माध्य. विद्यालय, पुरानीबस्ती स्थित सरस्वती कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय और नयापारा (कमासीपारा) स्थित महाराणा प्रताप स्कूल को ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल’ घोषित करने की कृपा करेंगे

02- डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के मठपुरैना क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण की लगभग 15 वर्ष पुरानी मांग/घोषणा आज पर्यंत अधूरी है । अस्पताल निर्माण से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी

03- बीएसयूपी आवास योजना अंतर्गत मकानों का लंबित आबंटन पूर्ण करने की कृपा करेंगे

04- विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई सड़कों की खुदाई से नागरिक त्रस्त हैं । सड़कें तुरंत बनाने आदेश की कृपा करेंगे

05- पट्टा वितरण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने हेतु आदेश देने की कृपा करेंगे

06- दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नशे के सौदागरों और सट्टा के कारोबार के कारण क्षेत्र के नौजवान और नाबालिग इसका शिकार हो रहे हैं । रायपुर दक्षिण अवैध शराब और गांजा का बड़ा केन्द्र बन गया है, इससे मुक्त कराने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करेंगे

07- रायपुर दक्षिण के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जच्चा बच्चा केन्द्र में मात्र एक एमबीबीएस डाॅक्टर पदस्थ है, उसे बढ़ाकर 05 डाॅक्टर करने की एवं 10 चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की आवश्यकता पूर्ति हेतु विशेष निवेदन है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *