छत्तीसगढ़ के साथ साथ विकास के नए आयाम स्थापित करता हुआ कबीरधाम: शमशाद बेगम

कबीरधाम के विकास पुरुष ,हर वर्ग के चहेते, बेसहारों के सहारा है अकबर भाई

कवर्धा बोड़ला,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और हमारा कबीरधाम विकास की ओर लगातार अग्रसर है , बोड़ला ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सभापति नगर पंचायत शमशाद बेगम ने कहा की कवर्धा में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान हजारों की भीड़ ने अकबर भाई के नेतृत्व को सराहा अकबर भाई के एक आव्हान पर सभी ने सहयोग दिया ,किसानों से लेकर हर वर्ग के लोगों को सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है , बोड़ला ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने आगे कहा की जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है लगातार विकास कार्य की ओर अग्रसर है , मंत्री अकबर भाई के नेतृत्व में कबीरधाम में विकास कार्य कराया जा रहा है मेडिकल कॉलेज से लेकर जंगल सफारी के लिए लगातार प्रयासरत है ,आने वाले कुछ ही दिनों में प्रदेश का सबसे बड़ा एथनॉल प्लांट की शुरुआत हमारे कबीरधाम में हो जायेगी शक्कर कारखाना भी अकबर भाई की ही देन है जिससे आज हमारे क्षेत्र के लोगों में खुशहाली है , कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ ,एथनॉल प्लांट से भी कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा, बिजली की समस्या को दूर करने 132 केवी सिलहाटी में निर्माणधीन है सुगम सड़क और पुल निर्माण का विस्तार लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में रेंगाखार बोड़ला विकासखंड के धामिनी डीह सरइसेत मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की शमशाद बेगम ने कहा की , अकबर भाई के नेतृत्व में कबीरधाम सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है,अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस सरकार के द्वारा आम जनता को दी जा रही है अकबर भाई लगातार मेहनत करते हुए कबीरधाम के विकास के लिए प्रयासरत है वो हर संभव हर वर्गो के लिए मदद को आगे आते है उनके कार्यशैली से हर वर्ग प्रभावित है उनके साफ स्वच्छ सादा जीवन शैली की हर कोई तारीफ करता है, और अपने कबीरधाम वासियों के लिए  अकबर भाई हर वक्त हर अभाव मदद को आगे आते है कोराेना काल में उनके कार्यों की पूरे देश में प्रशंसा हुई ,शमशाद बेगम ने कहा की हम कबीरधाम वासियों के लिए अकबर भाई नेता के साथ साथ सबके लिए परिवार की सदस्य की तरह है इस तरह के नेता बहुत कम देखने को मिलते है जो लगातार जनता की सेवा के लिए तत्पर हो अकबर भाई ने कबीरधाम के विकास के लिए अनेकों सौगात दी है और आने वाले दिनों में भी अनेकों सौगात जिलेवासियों को देंगे, शमशाद बेगम ने कहा की प्रशासनिक सुविधा से लेकर नागरिक सुविधाओं का विस्तार लगातार कांग्रेस पार्टी ने किया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की

सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं में राजीव गांधी किसान न्याय योजना समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कीर्तिमान स्थापित किया साथ ही सिंचाई जल कर माफी ,किसानों को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली प्रदाय किया,किसानों की कर्ज माफी, कृषि के लिए बैंको से कर्ज लगभग 18 लाख किसानों के लगभग 9000 करोड़ रुपए माफ किए ,इसी कड़ी में गोधन न्याय योजना से लाखो लोग लाभान्वित हुए ,राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत गरीब मजदूर भूमिहीन को 6000 प्रतिवर्ष से काफी फायदा हुआ ,सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा ,घुरवा ,बारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन्हे बचाने का प्रयास किया है ,ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना , मुख्यमंत्री वृक्ष रोपण प्रोत्साहन योजना, आपदा में सहायता भी कांग्रेस सरकार देगी ,सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला योजना से पूरे प्रदेश में इस योजना को लोगों ने सराहा ,स्वास्थ चिकित्सा संबंधी मामलों में भी कांग्रेस सरकार ने बेहतर कार्य किया मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना ,दाई दीदी क्लीनिक डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना से स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार हुआ है,श्री धनवंतरी योजना से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है ,राजीव गांधी मितान क्लब ,छत्तीसगढ़ में खेलों का विस्तार और युवाओं का कल्याण हुआ है, ई पंजीयन की सुविधा के साथ साथ ,बेरोजगारी दर में कमी आई है , औद्योगिक विकास , छत्तीसगढ़ देश का मिलेट हब बनेगा जिसका शुभारंभ हो चुका है ,पत्रकारों के लिए भी सुविधाओं में विस्तार किया गया है उन्हे हर तरह से सरकार मदद करेगी , महिलाओं तथा बच्चो को पोषण और सुरक्षा सुविधा दी जा रही है,मुख्यमंत्री कन्या विवाह से लेकर मिनी माता उद्यान, महिलाओं के लिए अभिनव पहल पे खास ध्यान दिया गया है, शहरी गरीबों को पट्टा एवं आवास दिया जा रहा है, इस तरह लगातार कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *