कबड्डी प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में तो वही कराटे प्रतियोगिता हुई जिंदल वर्ल्ड स्कूल में संपन्न

शक्ति में 6 अगस्त को संपन्न हुई जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता

जिंदल वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर ऋषभ ने कहा- शिक्षा के साथ-साथ शासन खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में भी कर रहा सकारात्मक पहल

सक्ती– छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग शैक्षणिक जिला शक्ति के अंतर्गत जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त को किया गया, जिसमें सर्वप्रथम शक्ति शहर के कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल सीबीएसई माध्यम में कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन बुधवारी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में किया गया

इस अवसर पर जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति में आयोजित कराटे प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक जिला शक्ति के जिला क्रीडा विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है, तो वही शक्ति जिले में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों पर भी विभाग ध्यान दे रहा है, इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अमरसिंह राज ने भी कहा कि शासन के निर्देशानुसार ऐसे आयोजनों को समय-समय पर गति दी जा रही है, एवं शैक्षणिक जिले शक्ति में खेलकूद की दिशा में विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है

इस अवसर पर बच्चों में भी शालेय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा विगत दिनों शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी संपन्न हुई थी, एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी समय-समय पर शिक्षा विभाग के इन कार्यों में पूर्ण सहयोग करते हुए बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने की दिशा में अपना योगदान दिया जा रहा है

तथा 6 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम में जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल, जिले के जिला क्रीड़ाधिकारी अमर सिंह राज, जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति के प्राचार्य वेंकट जी,सह प्राचार्य रोहित जी, शक्ति विकासखंड के क्रीड़ा प्रभारी श्री चंद्रा जी तथा व्यायाम शिक्षकों एवं अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *