भिलाई में जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित

दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में भिलाई में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा, आपने 2019 में एक स्थिर सरकार दी, परिणामस्वरूप…जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर दिया। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। देश की मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजाद हुईं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म के शरणार्थियों को नागरिकता मिली।

2014 में जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार, गांव, गरीब, युवा, किसान, महिला, वंचित की होगी। आज कोई भी गांव ऐसा नहीं है, जो ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से न जुड़ा हो।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 11वें स्थान से छलांग लगाकर विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत दो साल के भीतर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। जेपी नड्डा ने साल 2014 की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तीकरण, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है। आज गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में चार करोड़ पक्के घर बनकर तैयार हुए हैं। ये मकान सभी सुविधाओं से युक्त हैं। आप एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए, हम पांच साल में तीन करोड़ और घर बनाएंगे।

देश में सीएए लागू किए जाने की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि 1947 में देश विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में काफी लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया था। उनको नागरिकता देने की बात तो सभी करते थे, लेकिन, नागरिकता देने की हिम्मत किसी में नहीं थी, क्योंकि सभी तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति में डूबे हुए थे। नरेंद्र मोदी को आपने ताकत दी, उन्होंने सीएए लागू किया और जो लोग भारत में आए थे, उन्हें नागरिकता देने का काम किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *