पत्रकार नेता बन सकता है, पर कोई नेता पत्रकार नहीं बन सकता : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित श्रमवीर सम्मान 2022-23 में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस समारोह में जांजगीर-चांपा में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के वक़्त 109 घंटे साहसिक कवरेज करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संघर्ष के बहुत से साथी यहाँ उपस्थित हैं. एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने पर घटना स्थल पर जाना होता है. पत्रकारों का जीवन कठिन है. एक जुनून होता है पत्रकारों में, उससे भी कठिन इसमें स्थापित होना। पत्रकारों में एक सम्भावना होती है कि फिर वो और कुछ नहीं कर सकता। जीवन भर कलम नहीं छोड़ता। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा – पत्रकार नेता बन सकता है पर कोई नेता पत्रकार नहीं बन सकता, राहुल साहू की जो घटना घटी यहाँ सभी लोगों ने पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी सभी ने सहायता की जिससे जो बन पड़ा. इतने लंबे समय 109 घण्टे तक जीवित रह पाना देश मे इकलौता ऐसा लम्बा रेस्क्यू था. पत्रकार साथियों के सम्मान का कार्यक्रम है आप लोगो के माध्यम से पल पल की खबर आम जनता तक पहुँची। पत्रकार साथियों के सम्मान का कार्यक्रम है आप लोगो के माध्यम से पल पल की खबर आम जनता तक पहुँची। आम लोगों की दुआएं राहुल तक पहुंची। लगातार पानी मे रहने के कारण राहुल के शरीर मे लगतार इंफेक्शन बढ़ रहा था. पर अपोलो के डॉक्टरों के प्रयासों से वह सुरक्षित रहा. राहुल दरअसल डर से वाकिफ ही नहीं था इसलिए जीवित रह पाया। बहुत सी घटनाएं डर के कारण घटित हो जाती हैं, मैने कोरोना संकट के समय कई लोगों से बात की और वे सकुशल आइसीयू से वापस आ गए. कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएँ थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है पर पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए प्रयासरत हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *